आज परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज में विश्व प्रदूषण निवारण दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक भारतीय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर किया।
पूर्वांचल नेटवर्क फरेंदा महराजगंज
छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि 2 दिसंबर का यह दिन वायु, जल तथा अन्य प्रकार के प्रदूषण और इनके मानव स्वास्थ्य व पृथ्वी पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष केपी सिंह ने कहा कि ‘Fridays for Future’ जैसे वैश्विक आंदोलनों ने जलवायु परिवर्तन के खतरों को दुनिया के सामने उजागर किया है और प्रदूषण के खिलाफ इस लड़ाई में हर व्यक्ति को अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
बीएड विभाग के प्रवक्ता मुरलीधर जायसवाल ने स्वच्छ पर्यावरण के लिए सभी की भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि एक पौधा लगाना, कचरे का सही निस्तारण, प्लास्टिक का पुनर्चक्रण इत्यादि छोटे प्रयास भी धरती को सुरक्षित बनाने का बड़ा कदम हैं।
राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता डॉ. यशवंत राव ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में यह दिवस अत्यंत महत्वपूर्ण है। संयुक्त राष्ट्र के दिशा-निर्देशों के तहत मनाया जाने वाला विश्व प्रदूषण निवारण दिवस विश्व का सबसे बड़ा पर्यावरणीय जागरूकता अभियान है, जिसका उद्देश्य प्रकृति की रक्षा के लिए जनसहभागिता बढ़ाना है।
कार्यक्रम में प्रवक्ता एवं कर्मचारीगण में डॉ. यशवंत सिंह, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. मोहम्मद नईम, सत्य प्रकाश मौर्य, घनश्याम सिंह, राजेश सिंह, जमुना निषाद, बैजनाथ चौरसिया, रक्षा, डॉ. अभिमन्यु शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



