Wednesday, December 31, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्रालय के सदस्य का औचक निरीक्षण, दुकानदारों की पीड़ा सुनी!

  1. आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्रालय के सदस्य का औचक निरीक्षण, दुकानदारों की पीड़ा सुनी

ब्यूरो पूर्वांचल नेटवर्क!

आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्रालय के सदस्य कृष्ण कुमार वर्मा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर के पीछे वर्षों से दुकान चला रहे व्यापारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

 

दुकानदारों ने बताया कि वे आज़ादी के समय से ही, लगभग 70 वर्षों से, रेलवे विभाग से विधिवत आवंटन एवं लाइसेंस लेकर स्टेशन के पीछे दुकानें संचालित करते आ रहे हैं। इन्हीं दुकानों के माध्यम से उनके परिवार का भरण-पोषण, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, इलाज, तथा शादी-विवाह जैसे सामाजिक दायित्व पूरे होते रहे हैं।

 

व्यापारियों का कहना है कि हाल की परिस्थितियों के चलते उनकी रोज़ी-रोटी पर गंभीर संकट आ गया है, जिससे परिवार की आजीविका पूरी तरह प्रभावित हो रही है। दुकानदारों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे बेरोजगारी और भुखमरी की स्थिति में पहुंच जाएंगे।

 

निरीक्षण के दौरान ध्रुव वर्मा, आशुतोष श्रीवास्तव, मुरली मनोहर मिश्र, सोनू जायसवाल, शिवम जायसवाल और अमित अग्रहरी मौ

जूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles