- गोरखपुर के रजनीकांत पाठक बने अंतर्राष्ट्रीय हिंदू शक्ति सेना के युवा जिला अध्यक्ष
ब्यूरो पूर्वांचल नेटवर्क
गोरखपुर। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू शक्ति सेना उत्तर प्रदेश का एक अनुशासित एवं सक्रिय संगठन माना जाता है, जो हिंदू समाज की एकता और संगठनात्मक मजबूती के लिए लगातार कार्य कर रहा है। प्रदेश में कई हिंदू संगठन सक्रिय हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय हिंदू शक्ति सेना अपनी कार्यशैली और जनसंपर्क के कारण अलग पहचान बना रही है।
इसी क्रम में संगठन के मुख्य एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मनोज शुक्ला “महाकाल” तथा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पंडित आनंद तिवारी (पत्रकार) ने प्रदेश उपाध्यक्ष एवं गोरखपुर निवासी सुनील पाठक के अनुमोदन पर रजनीकांत पाठक को युवा जिला अध्यक्ष, गोरखपुर की जिम्मेदारी सौंपी है।
संगठन नेतृत्व ने नवमनोनित युवा जिला अध्यक्ष से अपेक्षा जताई है कि वे एक माह के भीतर जनपद स्तर पर युवाओं की संगठनात्मक संरचना को ब्लॉक एवं तहसील स्तर तक सुदृढ़ करेंगे।
रजनीकांत पाठक के मनोनयन की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आते ही उनके सहयोगियों, समाजसेवियों, चिकित्सकों, राजनीतिक मित्रों एवं शुभचिंतकों द्वारा बधाइयों का तांता
लग गया।



