पत्रकारों की एकता और सुरक्षा को लेकर महराजगंज में महत्वपूर्ण बैठक
- ब्यूरो पूर्वांचल नेटवर्क!
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की ज़ोरदार माँग
महराजगंज।
जनपद महराजगंज के फरेंदा तहसील अंतर्गत मथुरा नगर स्थित छोटू महाराज सिनेमा हॉल में रविवार को पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले भर के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।
बैठक को पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं जर्नलिस्ट क्रांति मीडिया के ब्यूरो चीफ महेश चौरसिया ने संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, लेकिन आज वही सबसे अधिक असुरक्षित और उपेक्षित वर्ग बनता जा रहा है। सच लिखने और जनहित के मुद्दे उठाने पर पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे, धमकी और दबाव की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, जो लोकतंत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
महेश चौरसिया ने पत्रकार सुरक्षा कानून को शीघ्र लागू करने की ज़ोरदार माँग करते हुए कहा कि जब तक पत्रकार सुरक्षित नहीं होंगे, तब तक निष्पक्ष, निर्भीक और स्वतंत्र पत्रकारिता संभव नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन ही पत्रकारों की सबसे बड़ी ताकत है और किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय होने की स्थिति में पूरा संगठन एकजुट होकर आवाज़ उठाएगा।
बैठक में संगठनात्मक मजबूती, नए पत्रकारों को संरक्षण देने, आपसी एकता बनाए रखने तथा पत्रकारिता की गरिमा और मर्यादा को बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में एम.एम. उर्फ फिरोज खान (मंडल सचिव), एडवोकेट ओम प्रकाश यादव (मंडल विधिक सलाहकार), बाबूलाल गुप्ता (तहसील अध्यक्ष, फरेंदा), संजय गुप्ता (तहसील अध्यक्ष, निचलौल), डॉ. दीपक कुमार (तहसील अध्यक्ष, नौतनवा) सहित विष्णु गुप्ता, मोहम्मद अली, शमसे आलम, विनोद सिंह, सुनील यादव, मोहम्मद जावेद, अमरजीत, शाह आलम खान सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष महेश चौरसिया ने कहा कि अब चुप बैठने का समय नहीं है, बल्कि संगठित होकर अपने अधिकारों, सुरक्षा और सम्मान की निर्णायक लड़ाई लड़ने का
समय आ गया है।



