Wednesday, December 31, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मिठौरा के परसा राजा में जिलाधिकारी ने लगाई ग्राम चौपाल, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

  1. मिठौरा के परसा राजा में जिलाधिकारी ने लगाई ग्राम चौपाल, ग्रामीणों की समस्याएं सुनींजी

महराजगंज, 27 दिसंबर 2025।

मिठौरा विकासखंड की ग्राम पंचायत परसा राजा में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।

जिलाधिकारी ने वीबी–जी राम जी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना मनरेगा का विस्तारित स्वरूप है, जिसमें ग्रामीणों को 125 दिन का न्यूनतम रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य केवल रोजगार नहीं बल्कि स्थायी आजीविका और ग्राम पंचायतों में आधारभूत संरचना का विकास है।

उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा, ग्रीन चौपाल के माध्यम से वृक्षारोपण एवं मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जागरूकता, तथा पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत 1.08 लाख रुपये तक की सब्सिडी व अतिरिक्त आय के अवसरों की जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांवों में लंबित प्रकरणों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता के लिए कार्यस्थलों पर सूचना पट्ट लगाए जाएं।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम चौपाल का उद्देश्य योजनाओं की जमीनी हकीकत जानना और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना है।

कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। 219 लोगों की स्वास्थ्य जांच, 16 आयुष्मान कार्ड, 47 सीएम युवा आवेदन, 5 बच्चों का टीकाकरण किया गया। गोदभराई एवं अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न हुए।

कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी ने किया। इस अवसर पर डीएफओ निरंजन सुर्वे, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, जिला विकास अधिकारी बी.एन. कन्नौजिया, एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles