Thursday, January 15, 2026

Top 5 This Week

Related Posts

सेवानिवृत्त ब्लॉक कमांडर रफीक अहमद को दी गई भावभीनी विदाई

सेवानिवृत्त ब्लॉक कमांडर रफीक अहमद को दी गई भावभीनी विदाई

लक्ष्मीपुर।

ब्यूरो पूर्वांचल नेटवर्क

पिछले 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए ब्लॉक कमांडर रफीक अहमद के सम्मान में शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पीआरडी जवानों ने उनके सेवाकाल को याद करते हुए भावभीनी विदाई दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त ब्लॉक कमांडर रफीक अहमद को अंगवस्त्र, धार्मिक ग्रंथ एवं अन्य स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव ने अपने संबोधन में कहा कि रफीक अहमद ने अपने पूरे सेवाकाल में अनुशासन, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया। उनका व्यवहार सहयोगपूर्ण रहा और वे विभाग के लिए सदैव समर्पित रहे। वहीं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा कि रफीक अहमद की सेवाएं विभाग के लिए अनुकरणीय हैं।
विदाई समारोह में विभाग के सभी पीआरडी जवान मौजूद रहे। जिनमें केशव प्रसाद, प्रकाश, रामा तिवारी, अरुण कुमार चौबे, शिवप्रसाद, रामवचन यादव, लालजी, रामचंद्र पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles