स्टार हॉस्पिटल का एडिशनल CMO ने किया निरीक्षण,
जांच में सभी दस्तावेज सही पाए गए
पूर्वांचल नेटवर्क फरेंदा महराजगंज
आनंदनगर कस्बे के स्टार हॉस्पिटल का शुक्रवार को एडिशनल CMO डॉ. नवनाथ प्रसाद द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल का गहनता से मूल्यांकन किया गया तथा मौजूद मरीजों और चिकित्सकों से बातचीत कर आवश्यक जानकारियाँ ली गईं। अस्पताल से जुड़े विभिन्न कागजातों की भी जांच की गई, जो सभी वैध पाए गए।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सकों के साथ फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय और स्वीपर मौजूद रहे। एडिशनल CMO ने सभी से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ भी की। अस्पताल में कोई बड़ी कमी नहीं मिली और एडिशनल CMO निरीक्षण से संतुष्ट होकर वापस लौट गए।
अंत में उन्होंने सुझाव दिया कि अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर किया जाए तथा पूरे स्टाफ को यूनिफॉर्म में रखा जाए, ताकि मरीजों और स्टाफ के बीच स्पष्ट अंतर दिख सके और अस्पताल की कार्यप्रणाली और भी व्यवस्थित हो सके।
इस दौरान डॉक्टर प्रत्युष मणि त्रिपाठी, डॉक्टर तिलक श्रीवास्तव, डॉक्टर इश्तियाक सहित दो MBBS चिकित्सक मौजूद रहे।



