Wednesday, December 31, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

फरेंदा गणेशपुर दबंग कोटेदार सड़क के भूमि व प्राथमिक विद्यालय गेट पर कर रहा अवैध कब्जा,जिम्मेदार मौन!

फरेंदा गणेशपुर दबंग कोटेदार सड़क के भूमि व प्राथमिक विद्यालय गेट पर कर रहा अवैध कब्जा,जिम्मेदार मौन!

पूर्वांचल नेटवर्क न्यूज़
अभिषेक अग्रहरी

महराजगंज नगर पंचायत आनन्द नगर फरेंदा गणेशपुर वार्ड नंबर 4 में हो रहा अवैध कब्जा प्राइमरी स्कूल के सटे हैं उक्त जमीन पर कोटेदार द्वारा वर्षों से सड़क के नाम दर्ज भूमि जिसका गाटा संख्या 858 में अवैध कब्जा जमा रखा है उक्त जमीन जिसका रकवा00.0028 हेक्टेयर अभिलेखों में सड़क के नाम से दर्ज है उस जमीन पर अवैध रूप से कोटेदार बेचन साहनी उर्फ गुड्डू साहनी कोटेदार ने कब्जा वर्षों से जमा रखा है।
अब तो हद हो गई की स्कूल के में गेट के सटे उसने पूरी बाउंड्री वॉल चला रहा है जिससे भविष्य में कभी भी स्कूल को अपना गेट के सटे कोई निर्माण करना पड़े तो नहीं हो पाएगा क्योंकि
उक्त जमीन पर अवैध रूप से कोटेदार ने कब्जा बढ़ती जा रहा है और पक्का निर्माण भी कर रहा है पर अधिकारियों की नजर इस पर पढ़ी नहीं रही है सरकारी धन का दुरुपयोग करना हो तो आपको इन्हीं से सीख लेना पड़ेगा।
इस बाबत एसडीएम फरेंदा का कहना है की जांच करवा कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles