फरेंदा मराठा के समीप बीतीरात साखू लोड पिकअप को फरेंदा रेंजर ने पकड़ी की कार्रवाई!
पूर्वांचल नेटवर्क न्यूज़
महराजगंज जनपद फरेंदा रेंजर सुशील कुमार चतुर्वेदी व डिप्टी रेंजर अरुण सिंह की अगुवाई में वन माफिया पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है वन विभाग की सक्रियता व ताबड़तोड़ कार्रवाई से वन माफिया के होश उड़े हुए हैं।
बीती रात गस्त के दौरान वन विभाग की टीम ने अवैध लोड 8 बोटा साखू के साथ पिकअप संख्या UP 55 T 0481 को पकड़ कर विधिक कार्रवाई में जुटी।



