कैम्पियरगंज चाय की दुकान में चोरी, मौके पर पहुंची पीआरबी!
पूर्वांचल नेटवर्क न्यूज़
गोरखपुर
चंद्रप्रकाश अग्रहरि पूर्वांचल प्रभारी
गोरखपुर कैंम्पियरगज नगर पंचायत चौमुखा उत्तरी रेलवे गेट स्टेशन रोड सब्जी मंडी अशोक गुप्ता पुत्र स्वर्गीय नरायन गुप्ता एवं कुसुम देवी पत्नी अशोक गुप्ता चाय की दुकान बहुत दिनों से करते हैं। बहुत ही गरीब परिवार है। चोरों ने दुकान के पीछे से तोड़कर लाखों का चोरों ने चोरी कर हाथ साफ किया पूरा परिवार तनाव में आ गया है। 15नवम्बर शुकवार को अपना दुकान बंद कर करमैनी घाट के मेला में दुकान लगाये थे अशोक गुप्ता मेंले से अपना दुकान लेकर वापस आए तो दुकान का दरवाजा खोला तो देखा की सारा समान बिखरा पड़ा हुआ है अशोक अपने पति से पूछा कि समान क्यों बिखरा पड़ा हुआ पुछते है। समान बिखरा पड़ा देखकर अशोक की पत्नी बेहोश होकर गिर पड़ी अंदर लोहे की पल्ले की बगल में टीन का पतरा तोड़कर बक्से में रखा सोने का झूमक,मंगलसूत्र,अंगूठी एवं चांदी का पौजेब सहित अन्य सोने और चांदी की जेवर तीस हजार रुपया नगद चोर ने उठा ले गया अशोक गुप्ता 112 पर फोन किया तत्काल मौके पर पहुंचे और छानबीन कर जानकारी लिए और फोटो भी खींचे चोरी की बात सुनकर शुभचिंतकों का भीड़ लग गया



